वैक्सीन की उम्मीदों के बीच जिले में आज कोरोना का पंजा

वैक्सीन की उम्मीदों के बीच जिले में आज कोरोना का पंजा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैक्सीन की उम्मीदों के बीच जिले में कोरोना के मरीज लगातार आ रहे है। रविवार को कोरोना के पांच नये मामले सामने आएं है। इसमें से तीन शहरी क्षेत्र से है। इसके अलावा एक बरसिंहसर में सीआईएसएफ का जवान है। पहले भी बरसिंहसर में सीआईएसएफ का जवान कोरोना पॉजीटिव आ चुका है। सूची में एक श्रीगंगानगर व दूसरा मध्यप्रदेश का है।बीकानेर में अब एक्टिव केस घटकर महज 32 रह गए हैं। एक वक्त यह संख्या हजार के पार पहुंच गई थी। कोरोना रोगियों की संख्या अब कुछ क्षेत्रों से ही सामने आ रही है। पिछले दिनों में हनुमान हत्था क्षेत्र से नियमित रूप से पॉजीटिव केस आ रहे हैं। वहीं रविवार को फिर से जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक पॉजीटिव केस आया है। परकोटे सहित अधिकांश क्षेत्र में अब कोरोना के रोगी नहीं है। पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या भी अब इक्का दुक्का ही रह गई है।उधर, सोमवार को बीकानेर के पांच सेंटर पर कोरोना वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी रहेगा। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पीबीएम अस्पताल के चार और सेटेलाइट अस्पताल के एक सेंटर पर वैक्सीनेशन का सिलसिला चलेगा। रविवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की रिपोर्ट ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |