नहीं टूट रही कोरोना की चैन,कर रही बैचेन,आज आएं इतने पॉजिटिव - Khulasa Online नहीं टूट रही कोरोना की चैन,कर रही बैचेन,आज आएं इतने पॉजिटिव - Khulasa Online

नहीं टूट रही कोरोना की चैन,कर रही बैचेन,आज आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में जिस तरह कोरोना के मरीज आ रहे है। उसने सबको बैचेन कर दिया है। इस तोडऩे के लिये हमें ही संभलना होगा। तभी हम कोरोना की जंग जीत पाएंगे। वरना यह आंकड़े आने वाले दिनों में कही स्थिति बिगाड़ न दें। शुक्रवार को जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजारी पार हो गई। वहीं शनिवार को पहली रिपोर्ट में 518 संक्रमितों की संख्या कोरोना को चैन तोडऩे में कारगार साबित नहीं हो रही है। इस साल के चार महीनों में कुल पॉजिटिव केस 12318 रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से जनवरी से मार्च तक मात्र 288 केस ही थे। अप्रैल के 30 दिन में 12030 केस आए हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है।पिछले साल अक्टूबर में कोरोना पीक पर था तब सबसे ज्यादा एक दिन में 650 केस रिपोर्ट हुए थे। लेकिन इस साल का पीक मई में आने की संभावना जताई जा रही है। जबकि यहां तो अप्रैल भी पीक पर ही रहा है। इन चार महीनों में कुल 92851 सैंपल की जांच में 12318 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस 8905 हैं।

राहत : 24 घंटे में 354 रोगी डिस्चार्ज
कोरोना महा संक्रमण के दौर में यहां अब हर दूसरा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। इस साल कुल पॉजिटिव 12318 में से 8395 रोगी होम आइसोलेशन में हैं तथा 3392 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 354 रोगियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26