[t4b-ticker]

दो मौत के बाद बीकानेर में नहीं टूट रही कोरोना की चैन,आज आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब विस्फोटक होता जा रहा है। जहां मौत के बढ़ते ग्राफ ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं संक्रमण की रफ्तार भी कम नहीं हो रही है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 101 नये संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिवों की संख्या 6748 हो गया है। सोमवार को 70 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब तक 5401 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। वहीं बीकानेर में तक 1132 एक्टिव केस रह गये। जबकि कोरोना से 109 जनों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp