
बढ़ती ही जा रही कोरोना की चैन,आज 55 के बाद फिर आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के संक्रमण की चैन टूटने का नाम ही नहीं ले रही है। हालात ये है कि अब एक ही परिवार के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। निजी कार्मिकों के अलावा न्यायाधिपति भी इसके संक्रमण के लगतार शिकार हो रहे है। आज भी एक न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हुए। वहीं एक न्यायिक कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गया। अभी अभी आई रिपोर्ट में 8 नये मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इसको मिलाकर अब आंकड़ा 2094 हो गया है। वहीं अब तक इस संक्रमण से 47 जनों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 394 रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुके है।


