[t4b-ticker]

शुक्रवार को कोरोना का शतकीय प्रहार,आंकड़ा पहुंचा 3100 पार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की मार जमकर पडऩे लगी है। हालात यह हो गये है कि अब एक दिन में सौ सौ नये मामले आने लगे है। शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का शतकीय प्रहार रहा। दो अलग अलग आई रिपोर्ट में 141 नये मामले रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी अभी आई एक ओर लिस्ट में 21 नये संक्रमित मिले है। अब इसको मिलाकर आंकड़ा 3100 के पार हो गया है।

Join Whatsapp