
आज फिर कोरोना का शतकीय प्रहार,आएं 102 संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का प्रकोप निरन्तर में बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को 789 सैम्पल में से 102 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में सर्वोधिक जयनारायण व्यास कॉलोनी के मरीज है। इसके अलावा पवनपुरी,नागणेची स्कीम,के के कॉलोनी,पवनपुरी,रानीबाजार,सादुलगंज,दसवीं आरएसी बटालियन,कैलाशपुरी,रथखाना,शिवबाड़ी,तिलक नगर,समता नगर,हनुमान हत्था,लालगढ़,कुचीलपुरा,करणीनगर,माजीसा बास,पुरानी गिन्नाणी,चौखूंटी फाटक,अमर कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,बंगला नगर,गजनेर रोड,नत्थूसर बास,सोनगिरी वैल,मावा पट्टी,दम्मानी चौक,जस्सूसर गेट,धर्मनगर द्वार,आचार्यों का चौक,शीतला गेट,छबीली घाटी,शीतला गेट,लखोटिया का चौक,पारीक चौक,सर्वोदय बस्ती के मरीज शामिल है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |