तीसरे दिन भी कोरोना का ब्लास्ट, शहर के इन इलाको से आए मरीज सामने

तीसरे दिन भी कोरोना का ब्लास्ट, शहर के इन इलाको से आए मरीज सामने

बीकानेर। कोरोना संक्रमण जिले में अचानक बढ़ गया है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जहां पांच छ दिन पहले 5 से 7 मरीज सामने आ रहे थे वहीं अचानक 100 से पार मरीज आने शुरु हो गये। अगर देखा जाये तो दो दिन में रफ्तार तेज हो गई है बुधवार को 162 सामने आए मरीज तो गुरुवार को 150 के आस पास मरीज सामने आए। तो वहीं शुक्रवार को पहली लिस्ट में 83 मरीज पॉजिटिव आए तो शाम को दूसरी लिस्ट में फिर एक बार 82  मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया मरीज शहर व ग्रामीण इलाकों से आ रहे है। अभी शहर के गोस्वामी चौक, कसाईयों की बारी, कोठारी हॉस्पिटल, दम्माणी चौक, चौखूंटी फाटक, पाबूबारी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नृसिंह सागर तालाब, नत्थुसर बास, शिवबाड़ी, बंगलानगर, जिन्ना रोड़, दुजारी गली, जवाहर नगर, सुभाषपुरा, रामपुरा, श्रीरामसर, पीबीएम कैम्पस, एसआर हॉस्टल, सादुलगंज, डुप्लेक्स कॉलोनी, केके कॉलोनी, पटेलनगर, कुचीलपुरा, आर्मी कैंट, जस्सुसर गेट, इन्द्रा कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, भुट्टा बास, सुदर्शन नगर, पीबीएम गल्र्स हॉस्टल, करणीनगर, जेएनवी, गंगाशहर, लक्ष्मीनाथ घाटी, पीजी हॉस्टल, उदासर, इन्द्रा कॉलोनी, पवनपूरी, उस्ता बारी, गुजरों का मोहल्ला, बागडी मोहल्ला, मेडिकल हॉस्टल, मयूर विहार, एयरपोर्ट स्टेशन नाल, तिलकनगर।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |