
बीकानेर में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट,इतने आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में मौसमी मार के साथ कोरोना का प्रहार भी बरकरार है। जिसके चलते प्रतिदिन नये क्षेत्रों से संक्रमितों का आना जारी है। मंगलवार को पहली लिस्ट में 170 नये मरीज सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 5902 पॉजिटिव केस हो गये है। जबकि सोमवार को 85 जनों को कोविड सेन्टरों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक 4683 संक्रमित कोरोना से ठीक हो चुके है। बीकानेर में अब 950 एक्टिव केस है। आपको बता दे कि बीकानेर में एक साथ इतने पॉजिटिव पहली बार आएं है।


