कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, 8 डॉक्टर्स समेत 14 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन की उड़ी नींद

कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, 8 डॉक्टर्स समेत 14 कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन की उड़ी नींद

नोएडा। कोविड-19 महामारी रोकने के प्रशासन की कवायद को सोमवार को बड़ा झटका लगा। सेक्टर-30 स्थित सरकारी अस्पताल के 8 डाक्टरों और मेडिकल स्टॉफ समेत 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन की नींद उड़ गई है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 129 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 71 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ में 6 चाइल्ड पीजीआई, एक जिला अस्पताल और एक सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं। पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद नोएडा के निठारी, ग्रेटर नोएडा के सिरसा और रबूपुरा क्षेत्र के जोनचाना गांवों को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर अब 43 हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारीथा। लगातार तीसरे दिन रविवार को भी तीन मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन पहले से ही परेशान था। तब डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर ने बताया था कि पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उनमें से रविवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, 148 लोग निगेटिव पाए गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव पाए गए तीन मरीजों में से सेक्टर-18 निवासी 27 वर्षीय युवक, सेक्टर-45 निवासी 20 वर्षीय युवक और तीसरा मरीज सेक्टर-80 निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति है। इन सभी मरीजों को शारदा अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |