Gold Silver

सुबह पहली ही लिस्ट मे कोरोना का बडा धमाका, इन इलाको से आए

बीकानेर। शुक्रवार सुबह पहली लिस्ट मे फिर बडा धमाका 83 पाजिटिव मरीज सामने आए है है सीएमएचओ डा बी.एल मीणा ने बताया कि वहर के मुरलीधर, रामपुरा, बी. सेठिया गली, मोहता सराय, शीतला गेट, मोहता चोक, घाटी, सीगियो का चौक बडा बाजार, सहित ग्रामीण इलाको से मरीज सामने आए है।बीकानेर शहर में बी. सेठिया गली, फड़ बाजार, रामपुरिया हवेली एरिया, कल्ला पेट्रोलपंप के पास, जंभेश्वर कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामदेव पार्क के पास, गांधी कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, चौतीना कुआ, हनुमान हत्था, भीनासर, मिल्ट्री अस्पताल, जनता प्याऊ, सुगनी देवी अस्पताल के पास, सिंधियों का मोहल्ला, लक्ष्मीनाथ घाटी, मोहता सराय, मोहता चौक, बारह गुवाड़ व बंगला नगर में भी संक्रमित मिलने शुरू हो गए हैं। इनमें अधिकांश कॉलोनियों में दूसरी लहर में कहर बरपा था।

Join Whatsapp 26