
नोखा में फिर कोरोना का वार,आज आएं इतने पॉजीटिव,देखे लिस्ट






खुलासा न्यूज,नोखा। जिले में कोरोना तेज गति से आमजन पर वार कर रहा है। प्रतिदिन शहर क्षेत्र के साथ गांवों में भी कारेोना के नये संक्रमित सामने आ रहे है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि नोखा उपखण्ड क्षेत्र के 25 आये है। जिनमे पारवा, उदासर, जैसलसर,कुदसू व नोखा शहरी क्षेत्र से आए हैं। डॉ बजाज ने सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है।


