
बीकानेर में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार, चिंता की बात – रिकवरी रेट बेहद कम, सबसे बुरे हालात सैटेलाइट के





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार हो गए है। अब पीबीएम हॉस्पीटल की व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लगी है। दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों के आंकड़ों को लेकर शहर में दहशत का माहौल है। गुरुवार को दिनभर में 822 नए केस सामने आने के साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार तक बीकानेर में एक्टिव केस 9034 हो गए थे, जो गुरुवार को दस हजार पार हो गए। वहीं पीबीएम अस्पताल में रोगियों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में वहां की व्यवस्थाएं भी अब गड़बड़ाने के कगार पर है।
गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में ही बीकानेर में 615 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। महज 1800 सेम्पल से आई इस रिपोर्ट से साफ है कि बीकानेर में अब हर तीसरा टेस्ट पॉजीटिव आ रहा है। शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2779 सेम्पल में 822 पॉजिटिव केस हैं। चिंता की बात यह है कि बीकानेर में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या महज 42 ही रही।
सबसे बुरे हालात जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल के हैं, जहां बुधवार को 387 सेम्पल लिए गए और 154 पॉजिटिव सामने आए। औसतन हर दूसरा टेस्ट यहां पॉजिटिव आ रहा है। उधर, सैन्य क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपना डेरा डाल लिया है। पीबीएम अस्पताल के कोविड आउट डोर पर भी सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं। मिल्ट्री अस्पताल से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को 2 पॉजीटिव केस मिल हैं जबकि एयरफोर्स में 6 में से 5 पॉजीटिव हैं। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी सौ से अधिक पॉजिटिव केस आए हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी क्षेत्र में भी कोरोना ज्यादा है। यहां गुरुवार को 41 केस मिले हैं।
बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में केस मिल रहे हैं। खासकर छोटी ढाणी तक में केस मिल रहे हैं। इसके अलावा शेखसर में दो, पूगल में आठ, राजासर भाटियान में आठ, कक्कू में आठ, देशनोक में चार, सुई में तीन और अक्कासर में छह रोगी मिले।


