
कोरोना से जंग जीतेंगे,बांटे मास्क





बीकानेर। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जहां केन्द्र,राज्य सरकार व जिला प्रशासन आमजन से बचाव के जतन कर रही है। वहीं आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल दूारा बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन मे सभी यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क वितरण किये। व्यापारिक संगठन भी आगे आकर इसकी गंभीरता को समझ लोगों को जागरूक कर रहे है और इस जनता कर्फ्यू अभियान मास्क वितरण में बीकानेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेंद्र अग्रवाल,व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हेतराम गौड़,संगठन सचिव ईश्वरचंद बोथरा सह सचिव विनोद भोजक,मंडल प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी,मक्खनलाल अग्रवाल,सुशील शर्मा,गोविंद सिंह कच्छावा,क ुलदीप भोजक व रेलवे का स्टाफ शामिल थे। वहीं वन्देमातरम मंच के पदाधिकारियों ने भी शहर के अंदरूनी क्षेत्र में गली गली और घर घर जाकर लोगों को रुमाल और सैनिटाइजर से हाथ साफ कराए गए। इस अवसर पर राजेश आचार्य,नंदन जोशी,सुशील आचार्य,ज्योति प्रकाश श्रीमाली,सुनील रामावत,विजय कुमार जोशी उर्फ बबलू, मुकेश आचार्य, लालजी,अशोक कुमार मारू आदि कार्यक र्ताओं ने कोरोना से लड़ाई में साथ देने की अपील की।

