
बीकानेर / CS रहे तो शून्य था कोरोना, निकलते ही आया कोरोना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मुख्य सचिव निरंजन आर्य की यात्रा के दौरान कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा। हेल्थ डिपार्टमेंट ने उनके बीकानेर पहुंचने के साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या शून्य घोषित कर दी थी। स्वयं आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि बीकानेर कोरोना मुक्त हो गया है। वहीं उनके बीकानेर से निकलने के साथ ही फिर से कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक हो गई है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 18-09-2021
कुल सेम्पल- 843
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 1
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 01
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट


