Gold Silver

कहने को कोरोना योद्धा,वेतन के भी पड़ रहे लाले

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र या राज्य सरकार भले ही स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजे और उनके सम्मान में बड़े बड़े कसीदे पढ़ते गये। लेकिन इनका कितना मान सम्मान हो रहा है कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सौ से ज्यादा संविदाकर्मियों को अपने वेतन के लिये विभाग से दो दो हाथ करने पड़े। जिसके परिणाम स्वरूप दो महीने से वेतन का इंतजार कर रहे कार्मिकों को बड़े संघर्ष के बाद आज एक माह का वेतन नसीब हुआ। एक स्वास्थ्यकर्मी ने नाम न छापने की शर्तें पर बताया कि विभाग वेतन मांगने पर बजट न होने का रोना राया। जिले के ब्लॉक स्तर पर लगे कार्मिकों को अपने वेतन के लिये खासा संघर्ष करना पड़ा। जबकि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से करोड़ों का बजट पारित किया गया। इस स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि विभाग में अन्य खर्चों के बिल पास हो रहे है। किन्तु स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित वेतन की समस्या आ रही है।
प्रसार प्रचार में लगे करोड़ों,पर वेतन की समस्या बरकरार
हालात यह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें ने करोड़ों रूपये फूंक दिए। किन्तु इस संक्रमण पर काबू पाने वाले योद्धाओं के वेतन की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीबीएम अस्पताल व चिकित्सा विभाग में लगे इन स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित रूप से वेतन नहीं मिलता है। ऐसे में उनके जीविकापार्जन की समस्या भी सामने आ रही है।

Join Whatsapp 26