Gold Silver

कोरोना योद्धाओं का शंख-नगाड़े बजाकर किया भव्य स्वागत

बीकानेर। भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन ओर मोहल्ला विकास समिति की ओर से कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा,थाली,शंख,ढोल,नगाड़ा,झालर और तालियां बजाकर अभिनंदन किया। ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत बोबरवाल ने बताया कि सिटी कोतवाली के पीछे स्थित कुम्हारों के मोहल्ले में साफ़ा, शॉल,ओर माला पहना कर कोटगेट थाने के एस.एच.ओ धरम पूनिया एवं सिटी कोतवाली थाने के थानाधिकारी नवनीत सिंह सहित एसआई सविता डाल,भजनलाल, सहायक उप निरीक्षक भानीराम सियाग,सिपाही संपत लाल, अनिल कुमार ताराचंद खुडिय़ा सहित कोतवाली थाने के 10 सिपाहियों का लोक डाउन व कर्फ्यू के दौरान मोहल्ले वासियों का सहयोग करने और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अभिनंदन किया गया। मोहल्ले की महिलाएं ने छतों पर खड़े होकर पुष्प वर्षा की और इन कोरोना योद्धाओं को प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान का पूर्णतया पालन करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर आर्गेनाईजेशन के उपाध्यक्ष राम लाल हलवाई ,राष्ट्रीय सचिव किशन लाल प्रजापत, रिटायर्ड BDO मनोज कुमार प्रजापत,आशू भाई गेदर,छोटू लाल गेदर, शिवकुमार स्वामी,सुश्री विमला रामावत,एडवोकेट संजय रामावत,जगदीश रामावत,जितेंद्र खत्री,जेठाराम प्रजापत,गुड्डे जी,बाबूलाल  प्रजापत ,दीपाराम ,बस्ती   राम ,मंगलाराम ,भैराराम प्रजापत,मगाराम,हरिराम गुडिय़ा,मोहनलाल गुडिय़ा, पुखराज तंवर,श्रीमती पूजा,श्रीमती शुभ कटिहार,श्रवण प्रजापत,दिनेश,विक्रम,केदार, हरिओम खत्री,मनोज गहलोत, हनुमान प्रजापत,वेद प्रकाश रामावत मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26