कोरोना वारियर्स नर्सेज को मिले केन्द्र की भांति पदनाम

कोरोना वारियर्स नर्सेज को मिले केन्द्र की भांति पदनाम

बीकानेर। नर्सिंगकर्मियों को केन्द्र की भांति पदनाम देने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी के आह्वान पर सभी जिलों में नर्सेज के पदनाम को बदलकर नर्सिंग ऑफिसर करने के लिए डिजिटल अभियान चलाया जा रहा है। यूनियन के पदाधिकारि साजि़द पडि़हार ने बताया कि राज्य के नर्सेज लम्बे समय से केंद्र के अनुरूप नर्सेज के पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे। केंद्र तथा एम्स, पीजीआई चण्डीगढ़ , ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल,रेलवे ,और अन्य राज्यो में नर्सेज के पदनाम परिवर्तन कर दिए है ये बिना वित्तीय भार नर्सेज के मान- सम्मान की बात है नर्सिंग प्रोफेशन एक सघर्षमय जिंदगी है जिनको कोरोना ,स्वाइनफ्लू, जैसी घातक बीमारियो के मरीजो के साथ घण्टो काम करना पड़ता है इनके मनोबल के लिए वाजिब मांग को समय पर पूरा करना चाहिए इस मांग को लेकर कई बार नर्सेज मुख्यंमन्त्री ,चिकित्सा मंत्री,एसीएस मेडिकल हेल्थ, से मिले है इस मांग विभाग द्वारा परीक्षण उपरांत वित् विभाग की अनुशंषा के आधार कार्मिक विभाग को भेजी गयी थी। जिसकी कार्मिक विभाग की ओर से मंजूरी भी मिल गई। नर्सेज नेता जितेंद्र पंवार ने बताया कि राजस्थान की सभी नर्सेज यूनियन काफी लंबे समय से पदनाम केंद्र के समान नर्सिंग ऑफिसर करने के लिए मांग उठाती आ रही है। 12 मई को नर्सेज दिवस पर सरकार नर्सिंगकर्मियों को ये तोहफा दें।इस मांग के समर्थन एक दर्जन मंत्रियो ,केद्रीय मंत्रियो और राज्य सभा सासद ,वर्तमान सासद ,70 से अधिक विधायको ने मुख्यमन्त्री और चिकित्सा एव स्वास्थ्य मन्त्री जी को पत्र लिख कर नर्सेज का पदनाम केंद्र के अनुरूप कर इन कोरोना वारियसर्स नर्सेज का मनोबल बढ़ाने की मांग की है।
्ये  है मांग
नर्स श्रेणी द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर ,नर्स श्रेणी प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर , पब्लिक हेल्थ नर्स को व्याख्याता,नर्सिंग ट्यूटर स्कूल ,वरिष्ठ व्यख्याता,नर्सिंग ट्यूटर कॉलेज को सहायक प्रोफेसर,इसी तरह नर्सिंग अधीक्षक को ,चीफ नर्सिंग ऑफिसर पदनाम परिवर्तन की मांग है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |