
पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के कर्मयोगियों को कोरोना वारियर्स सम्मान





बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जन सेवा कर लगातार 87 दिन तक जरूरतमंदो को भोजन वितरण करने व राशन सामग्री वितरित कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वाहन करने के लिए पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के कर्मयोगियों का सम्मान किया गया। इस उपलक्ष्य पर कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिस तरह सोसाइटी ने जन सेवा का जज्बा दिखाया वह तारिफेकाबील हैं।वहीं उन्होने सोसाइटी के मुख्य स्तंभ प्रवासी उद्योगपति रामलाल सुथार का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया जो अभूतपूर्व है। प्रदेश प्रभारी उमा सुथार ने सभी सेवादारों का अभिवादन किया। इस अवसर पर कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष तेजकरण हर्ष,संयोजक शिव शंकर हर्ष व प्रेमरतन जोशी,संस्था सहयोगी राहुल किराड़ू, आशा स्वामी,गौरी शंकर भाटिया,भीम सिंह राजपुरोहित ,शौकत अली ,सद्दाम ,नजीर, हबीब, मालचंद व राम सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।

