कोरोना योद्धाओ का अभिनंदन,व्यापारियों ने की पुष्पवर्षा

कोरोना योद्धाओ का अभिनंदन,व्यापारियों ने की पुष्पवर्षा

नापासर। कस्बे के मेन मार्केट में सोमवार को स्थानीय व्यापारियों व दुकानदारो द्वारा कोरोना योद्धाओ के रूप में चिकित्सकों,स्वास्थ्यकर्मियो,पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया,मालचंद माली,महावीर माली,विजय माली,विकास माली,भंवरलाल करनाणी,शंकरलाल करनाणी,गोविंद भाखर,अशोक नाई,पप्पू नाई,श्रवण नाई, राजू माली,जगदीश झंवर,राजकुमार मोहता,नंदू गहलोत,रविशंकर गहलोत,नेमीचन्द सोनी आदि व्यापारियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु निरन्तर सेवा देने वाले सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश दैया,डॉ ओमप्रकाश डूडी,लेब सहायक राम नागर,थानाधिकारी संदीप पुनिया,एएसआई जगदेव सिंह,हैड कांस्टेबल भंवरलाल,कॉन्स्टेबल लक्ष्मण,बलवान व सफाई कर्मी जमादार नानूराम घारू का तिलक लगाया,माला पहनाई व लोई भेंटकर सम्मान किया साथ ही पुष्पवर्षा करके भारत माता की जय के नारे लगाये।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |