कोरोना योद्धाओं के साथ ही घात,नियुक्ति के बदले रूपये लेन देन!

कोरोना योद्धाओं के साथ ही घात,नियुक्ति के बदले रूपये लेन देन!

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पिछले कई वर्षों से भ्रष्टाचार के मामलों का दंश झेल रहे पीबीएम का दामन फिर दागदार होने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि जिन कोरोना योद्धाओं को राज्य व केन्द्र सरकार ने मान सम्मान देने की बात कही थी। अब उन्हें ही अपनी अस्थाई नियुक्ति के लिये ठेकेदार से दो दो हाथ करने पड़ रहे है और फिर से पीबीएम व मेडिकल कॉलेज का प्रशासन इस ठेकेदार के सामने असहाय नजर आ रहा है। अब मामला कोविड प्रबंधन के दौरान निविदा पर लगाये जाने वाले नर्सिंगकर्मियों का है। जिसमें कही न कही भ्रष्टाचार की बू आ रही है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में निविदा पर निकाल कर पचास नर्सिगकर्मियों की भर्ती करने थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया अधरझूल में लटकी हुई है। विश्वस्त सूत्रों बताते है कि ठेकेदार अमीन रमजान ने पचास की सूची तय की थी,जिसे सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने प्रमाणित करते हुए 9 जनवरी को पचास नर्सिगकर्मियों को सात दिनों में पीबीएम में ज्वाइनिंग करवाने के आदेश जारी किए। लेकिन 11 जनवरी को उच्च न्यायालय के आदेश के साथ कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। करीब सात माह पूर्व सात नर्सिंग कर्मियों ने राज्य सरकार,पीबीएम अधीक्षक,प्रिंसिपल,कलेक्टर व सीएमएचओ को पार्टी बनाते हुए हाइकोर्ट में रिट लगाई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने जब भी भर्ती निकले तब सातों याचिकर्ताओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के आदेश फरमाए। ज्ञापन में इसी आदेश का हवाला दिया गया। इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ सुकुमार को न्यायालय के आदेश की पालना करवाने के निर्देश दिए। इसी बीच पचास की लिस्ट हवा हो गई। अब बताया जा रहा है कि ठेकेदार अमीन ने पचास की जगह पैंतीस नाम फाइनल किए हैं, जिन्हें एक-एक दो-दो करके ज्वाइनिंग करवाई जा रही है। इस बीच एक दो नर्सिंगकर्मियों ने अपना नाम न छापने की शर्तें पर इस नियुक्ति के बदले रूपये के लेनदेन की बात भी कही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |