
तपती गर्मी में कोरोना वॉरियर्स को पिला रहे शर्बत





बीकानेर। सनातन संस्कार संस्थान ओर आपणी हथाई सेवा समिति मुरलीधर कॉलोनी की ओर से तपती गर्मी में सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों,सफाईकर्मियों को अलग अलग पेय पदार्थ पिलाया जा रहा है। रविवार को अलग अलग पोईन्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों को गुलाब का शर्बत पिलाया गया। टीम में नरेश पुरोहित,उमेश,मनोज,सुरेश,विकास रंगा,विकास व्यास,शरद,विनोद,दीपक,घनु,प्रमोद,वार्ड नं 58 पार्षद दुर्गादास छंगाणी,अन्नू व्यास आदि ने पूरे बीकानेर के जहां तक संभव था वहां तक जाकर के योगदान दिया। पंडित अरुण कृष्ण व्यास (मरुणायक मंदिर पीठासीन) नेे भी कर्मवीर को धन्यवाद दिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



