
भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं की जा रही है सेवा





बीकानेर। भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं की सेवा की जा रही है। प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक बोबरवाल ने बताया कि पिछले 40 दिनों से लगातार कोरोना नामक वैश्विक महामारी के समय में कोरोना योद्धाओं की सेवा और जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए प्रात: कालीन नाश्ता और पूरे बीकानेर में प्रशासन के कर्मचारी,पुलिस के अधिकारी कर्मचारी चिकित्साकर्मी,सफाई कर्मचारियों को सुबह चाय और नाश्ता और दिन बार बार पूरे बीकानेर में चक्कर लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे योद्धाओं को नाश्ता करवाने का कार्य 25 मार्च से अब तक चल रहा था अब आगे इसको सुचारू रूप से चालू रख पाएंगे या नहीं अभी इस पर विचार चल रहा है।इस कार्य में मुख्य सहयोगी किशन संवाल,लक्ष्मीनारायण गेधर,डी के भा बोबरवाल,सीताराम गुरिया, धनराज बोबरवाल,ओमजी चलवा,गिरधारी लाल गुरिया,रामलाल भोभरिया,सुरेश कुमार भोभरिया, हनुमाना राम कालोड,नवल कुमार,दाऊ लाल,शिवकुमार आदि लोग सहयोग करते है।

