कोरोना वारियर डॉ लाल थदानी पब्लिक हेल्थ में ख्यातिनाम विशेषज्ञ से बातचीत

कोरोना वारियर डॉ लाल थदानी पब्लिक हेल्थ में ख्यातिनाम विशेषज्ञ से बातचीत

बीकानेर। स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर डॉ लाल थदानी संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण नागौर जिला प्रभारी के बाद बीकानेर जिले की जिम्मेदारी मिली है । प्रशासन और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर कोरोना महामारी पर प्रभावशाली नियन्त्रण किया । देश में सबसे अधिक नवाचार करने वाले डॉ लाल थदानी पहले अधिकारी बने । आपने ब्लॉग के माध्यम से सोशल मीडिया पर आम जन को जागरूक किया कि अगर आप दाएं हाथ से काम करते हैं तो बाएं से हैंडल लॉक खोले बन्द करें । स्विच बोर्ड, की बोर्ड के लिए पेन उपयोग में लाएं । 50त्न संक्रमण रुक जाएगा । सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल घर में भी रखें । 6 दिन सास जयपुर वेंटिलेटर पर थी लेकिन देखने नहीं जा सके 7 मृत्यु पर दाग में भी नागौर प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका में रहे । 11वे और 12 वें के अंतिम अरदास में बीकानेर भेजा गया और नागौर से सीधे बीकानेर आ गए । डॉ लाल थदानी की पत्नी डॉ दीपा स्वयं प्रोफेसर बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर में कार्यरत हैं । सिंधियों का नया साल चेटीचंड पर नागौर रहे जहां इनकी लगन और कार्य की प्रशंसा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की । 10 अप्रेल सिन्धी बोली दिवस और आज 13 को अमर शहीद सन्त कंवरराम दिवस पर बीकानेर में सिंधी समाज से शिस्टाचार मोबाइल के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया।
बापू मैं थारी लाडो, थे घरां ही रियां, मैं पाछी आ..र
थारे सागै खेलूंली….
मन को भावविभोर कर देने वाले ये शब्द नागौर और बीकानेर की लाडो रानी जिले के बाहर रह रहे अपने पिता को फोन पर कर रही है।
जिला प्रशासन नागौर और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की एक और अनुकरणीय पहल पर आबकारी विभाग द्वारा जोधपुर से 800 लीटर स्प्रिट उपलब्ध कराने के बाद ग्लिसरीन और (70+15+15) के अनुपात पर बनाएं हैंड वॉश सेनिटीजऱ और स्थानीय दर्जियों को कपड़ा उपलब्ध कराते हुए मास्क बनाने का भी आर्डर दिया ताकि आम नागरिकों की समय पर आपूर्ति की और अंतर विभागीय सहयोग से कोरोना का बचाव प्रभावी रूप से किया ।
डॉ थदानी का कहना है कि
कोरोना से डरें नहीं, जांच है इलाज है 7 नियमित हाथ साबुन से धोएं, लॉक डाउन में बाहर न निकलें अफवाहों से सावधान, प्रशासन/मेडिकल टीम को सहयोग करें ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |