
पुलिसकर्मियों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान ,देखे वीडियो





देशनोक।
देशनोक क़स्बेवासियों द्वारा थानाधिकारी अनोप सिंह राठौड़ व एएसआइ रणजीत सिंह सहित समस्त देशनोक थाना स्टाफ़ का कोरोना योद्धा के रूप में साफ़ा,शॉल व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
क़स्बे के गणमान्य लोगों ने थानाधिकारी का पूरे लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने तथा कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए आभार प्रकट किया।
https://youtu.be/WQ22iIRm6EU
थानाधिकारी अनोप सिंह राठौड़ ने सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान क़स्बे वासियो द्वारा किए गये प्रशाशन के सहयोग की प्रशंसा की। इसके साथ ही समाजसेवी नंदू स्वामी ने पुलिस पर बनी कोरोना योद्धा कविता का काव्य पाठ किया। इस अवसर पर छगन लाल सोनार,हाजी बुन्दु ख़ान राठौड़ ,विजय कुमार मोहता,जगदीश प्रसाद मोहता, हनुमान मल भूरा,नरेश दान देपावत,पार्षद कमल नाहटा, प्रदीप कातेला, नंदकिशोर शर्मा, महेन्द्र छाजेड़,प्रदीप नाहर, चिराग़ दिन राठौड़ ,सुखदेव शर्मा, भवानी शंकर खत्री सहित क़स्बे के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |