इस देश में अगले महीने से लग सकता है कोरोना वायरस का टीका, सेना की होगी तैनाती

इस देश में अगले महीने से लग सकता है कोरोना वायरस का टीका, सेना की होगी तैनाती

इस देश अगले महीने से लग सकता है कोरोना वायरस का टीका, सेना की होगी तैनाती

लंदन। कोरोना से जूझ रही दुनिया के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। ब्रिटेन में अगले महीने से कोरोना वायरस वैक्‍सीन को व्‍यापक पैमाने पर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। ब्रिटेन का नैशनल हेल्‍थ सिस्‍टम क्रिसमस तक देश में 5 जगहों पर वैक्‍सीन लगाने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए एनएचएस के हजारों कर्मचारी इन जगहों पर तैनात किए जाएंगे। हर दिन कम से कम 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने की योजना है।

ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्‍यादा खतरे का सामना कर रहे लोगों को सबसे पहले बुलाया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के लिए लीड्स, हल और लंदन में सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर ट्रेनी नर्स और पैरामेडिक्‍स को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल यूनिट को भी तैयार किया जाएगा जो जरूरतमंद लोगों और केयर होम्‍स तक जाएंगे।

पहले ट्रायल का रिजल्‍ट एक महीने में
एक सूत्र ने कहा, ‘हम पहले ट्रायल का रिजल्‍ट एक महीने में पा जाएंगे। ऐसे में सबसे पहले टीका लगाने की शुरुआत क्र‍िसमस के पहले हो सकती है। लेकिन तैयारी जारी है ताकि अगर वैक्‍सीन कारगर रहती है तो टीका लगाने में देरी न होने पाए।’ ब्रिटिश सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लगाने के दौरान सेना को तैनात किया जाएगा।ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि ऐसी योजनाएं बनाई जा रही हैं कि एनएचएस और जवानों को साथ लाया जाए ताकि कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लगाया जा सके। उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीन आशा की बड़ी किरण है। बता दें कि ब्रिटेन में वैक्‍सीन की रेस में ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन सबसे आगे चल रही है। इस वैक्‍सीन के ट्रायल अप्रैल से ही जारी हैं। ऐसी आशा जताई जा रही है कि नियामक संस्‍था क्रिसमस से पहले इस वैक्‍सीन को अपनी मंजूरी दे देगी।

वैक्‍सीन के 10 करोड़ डोज का ऑर्डर
ब्रिटेन की सरकार ने वैक्‍सीन को अनुमति मिलने से पहले ही 10 करोड़ डोज का ऑर्डर दे द‍िया है। ऑक्‍सफोर्ड की वैक्‍सीन को एक इंसान को दो बार लगाना होगा। इससे ब्रिटेन की सरकार की परेशानी और बढ़ गई है। प्रस्‍ताव में कहा गया है कि हेल्‍थ वर्कर्स के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से जुड़े अन्‍य डॉक्‍टरों की भी मदद वैक्‍सीन को लगाने में की जाएगी। केयर होम में रहने वाले लोगों के बाद 80 साल की उम्र से ज्‍यादा लोगों और एनएचएस स्‍टाफ को वैक्‍सीन लगाया जाएगा। इसके बाद 65 साल के लोगों और फिर नौजवानों को यह टीका लगाया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |