Gold Silver

कोरोना वायरस : 80 रेल गाडिय़ों में से 6 आई बीकानेर के हिस्से

बीकानेर। भारतीय रेलवे  12 सितंबर से जिन 80 रेलगाडिय़ों को चला रहा है, उनमें से छह रेल गाडिय़ां बीकानेर मंडल से संचालित हो रही हैं। सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना होगा। मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। आरक्षण होने पर ही इन रेल गाडिय़ों में यात्रा संभव हो सकेगी। गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यशवंतपुर से शुक्रवार व रविवार को सुबह 05.00बजे चलेगी व बीकानेर 06.50 बजे पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से रात 22.15 बजे चलेगी व यशवंतपुर 03.15 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ-लालगढ़ दैनिक एक्सप्रेस डिब्रूगढ से प्रतिदिन सुबह 09.55 बजे चलेगी व लालगढ़ 05.45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ दैनिक एक्सप्रेस लालगढ़ से प्रतिदिन सायं 19.50 बजे चलेगी व डिब्रूगढ 15.55 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 4723 कानपुर-भिवानी दैनिक एक्सप्रेस कानपुर से प्रतिदिन सायं 17.25 बजे चलेगी व भिवानी सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04724 भिवानी- कानपुर दैनिक एक्सप्रेस भिवानी से प्रतिदिन सायं 18.35 बजे चलेगी व कानपुर दोपहर 11.35 बजे पहुंचेगी।

Join Whatsapp 26