
कोरोना वायरस : दिल्ली में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 5 नए मरीज आए सामने
















नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना के सामने बेबस है। भारत में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो गई है। एक दिन में 5 मरीजों में संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पिछले दो दिनों में एक भी केस नहीं मिला था। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार शाम को केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 से घटकर 23 हो गई है। लेकिन बुधवार को अचानक मामला बढ़कर 35 तक पहुंच गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि नए मामलों में से एक के शख्स हाल ही में विदेश यात्रा से लौटा है। फिलहाल पांचों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 35 पहुंच गया है।


