
Corona virus : बीकानेर पत्रकारिता जगत में शोक





बीकानेर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान( जार) ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। शर्मा का गुरूवार को जयपुर में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि शर्मा खुशमिजाज व जिन्दादिल इंसान थे। उनकी लेखनी में परिवक्वता थी। एनयूजेआई सदस्य व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने कहा कि मूलतः बीकानेर के निवासी शर्मा ने राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, थार अधिकार समेत अनेक समाचार पत्रों में सेवाएं दी। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। बीकानेर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, जार के महासचिव अजीज भुट्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण राघव, मोहम्मद अली पठान,उपाध्यक्ष विक्रम जागरवाल,विभिन्न सदस्यों, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी शर्मा के निधन पर अपनीं संवेदनाएं व्यक्त की हैं।


