[t4b-ticker]

कोरोना वायरस का कहर : राजस्थान के इन 10 जिलों से आई चौंकाने वाली खबर

जयपुर। देशभर में कोरोना का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दस जिलों में तो कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक है। प्रदेश में शनिवार को 177 नए पॉजिटिव केस सामने आए। नए रोगियों में 122 मरीज अकेले जयपुर के हैं।

10 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक मामले
वहीं प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक मामले मिल चुके हैं। अजमेर में 251, भरतपुर में 123, चित्तौडग़ढ़ में 152, जयपुर में 1507, जोधपुर में 992, कोटा में 319, नागौर में 158, पाली में 114, टोंक में 144 और उदयपुर में अब तक 363 कोरोना रोगी मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के 2014 एक्टिव केस हैं।

भीलवाड़ा में 6 नए मरीज मिले
खास बात यह है कि जयपुर में आए मरीजों में से 116 मरीज जिला जेल से हैं। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है। जयपुर के अलावा अजमेर में 4, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 6, चित्तौडग़ढ़ में 1, डूंगरपुर में 21, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 6, कोटा में 1, पाली में 1, सीकर में 1, सिरोही में 2 व उदयपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4924 हो गई है।

28 जिलों में 360 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
खतरे वाली बात ये है कि कोरोना वायरस शहरों के बाद अब गांवों तक पहुंचा गया है। प्रवासियों के आगमन बाद गांवों में कोरोना का खतरा बढ़ा है। राजस्थान के 28 जिलों में अब तक 360 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जालौर में 63 और पाली में 37 सबसे अधिक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Join Whatsapp