देश में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, एक दिन में 13 हजार की उछाल

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, एक दिन में 13 हजार की उछाल

नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के बीच एक बार फिर नए मामलों की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रहा है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए मामलों में 13 हजार से अधिक की उछाल दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीचे 24 घंटों में कोविड-19 के 43,654 नए मामले दर्ज किए गए है, जिससे बाद संक्रमितों की संख्या बढक़र 3,14,84,605 ​​हो गई है। इस दौरान 640 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढक़र 4,22,022 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,436 पहुंच गई है, 24 घंटों की अवधि के दौरान इसमें 1,336 की वृद्धि हुई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.39 प्रतिशत हो गई है। 640 नए मौतों में से महाराष्ट्र में 254, केरल में 156 और ओडिशा सेमें 60 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक कुल 4,22,022 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र में 1,31,859, कर्नाटक में 36,437, तमिलनाडु में 33,966, दिल्ली में 25,046, उत्तर प्रदेश में 22,754 और पश्चिम बंगाल में18,095 लोगों की मौत हुई है।
दैनिक सकारात्मकता दर मंगलवार को 1.73 प्रतिशत से बढक़र 2.51 प्रतिशत हो गई है। इसमें कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढक़र 3,06,63,147 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि मंगलवार को 17 लाख 36 हजार 857 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 46 करोड़ 9 लाख से अधिक जांच हो गई है।
भारत में 7 अगस्त को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |