बीकानेर में लगाया कोरोना वायरस जागरूक अभियान

बीकानेर में लगाया कोरोना वायरस जागरूक अभियान

बीकानेर । वूमन पावर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार बीकानेर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बचाव के लिए वूमन पावर सोसायटी की पूरी टीम ने रानी बाजार में जाकर घर घर कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं सावधान रहने इत्यादी व लोगों को अपने हाथों को साबुन से साफ करना, सेनेटाइजर से हाथ साफ करना और अपने आंखों और नाक को बार बार हाथ नहीं लगाना। इसकी जानकारी घर घर जाकर दी।मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि ङ्खक्कस् टीम ने साबुन व मास्क भी वितरित किये । जिसमे लोगो को जागरूक करना और सबको इस कोरोना के बचाव के आशा करते है सभी इसके सहयोगी रहे। जिसको हम सब मिलकर सफल बनाएं एवं बीकानेर के हर वासियों तक बात पहुंची है । इस कार्य में प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना, श्रीमती कैलाश चौधरी, उपमा भटनागर, इमरान उस्ता,अतुल भटनागर,,परमजीत कौर, आदि सहयोगी रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |