25 स्वास्थ्य कर्मी व आशा सहयोगिनियों को लगाया कोरोना वैक्सीन टीका

25 स्वास्थ्य कर्मी व आशा सहयोगिनियों को लगाया कोरोना वैक्सीन टीका

देशनोक सीएचसी में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
जिला कलेक्टर मेहता सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देशनोक सीएचसी में शनिवार को प्रथम चरण का कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन हुआ।वैक्सीन ड्राई रन में कोरोना प्रोटोकाल की पुख्ता तौर सख्ती से पालना की गई। सुबह नौ बजे से बीसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी के मॉनिटरिंग में शुरू हुआ टीकाकरण एक बजे तक चला।प्रथम चरण में सरकार द्वारा तय 25 स्वास्थ्यकर्मी व आशा सहगोनियों का टीकाकरण हुआ।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया-
पूर्व से चयनित तय सूची के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी को पहले हैंड सेनेटाइज़ेशन व थर्मल स्क्रीनिंग व आधार कार्ड द्वारा पंजीयन सत्यापन करवाने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया।दूसरे स्तर पर लाभार्थी को टीकाकरण कक्ष में कोरोना वैक्सीन लगाकर ऑब्जेर्वशन कक्ष में आधा घण्टे बैठाया गया।आधा घण्टे के बाद लाभार्थी का चिकित्सक द्वारा जांच कर आवश्यक एहतियात की जानकारी देकर छुट्टी दी गई।
जिला कलेक्टर व आला अधिकारियों ने लिया जायजा
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने देशनोक सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन ड्राई रन की पूरी व्यवस्थाओ व कोरोना प्रोटोकॉल पालना का जायजा लिया। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी,सीएचएमओ डॉ सुकुमार कश्यप,आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता व बीसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर मेहता को वैक्सीन ड्राई रन का फीडबैक दिया।कलेक्टर मेहता ने वैक्सीन ड्राई रन की पूरी व्यवहारिक प्रक्रिया को अपनी मौजूदगी करवाकर जांचा।
इनका रहा योगदान
देशनोक सीएचसी में वैक्सीन ड्राई रन में बीपीएम ऋषि कल्ला,यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर योगेश शर्मा,डीएनओ मनीष गोस्वामी,सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमारी शोकल,डॉ विश्वजीत, डॉ आभा आर्य,डॉ खुशबू प्रजापत,एमएन प्रथम करणी सिंह सहित सीएचसी टीम ने अपना योगदान दिया।इस अवसर पर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी,नायाब तहसीलदार कैलाश दान चारण, देशनोक एसएचओ जगदीश सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
वर्जन
हमें बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के लिए सेंटर चयन करना था। देशनोक सीएचसी को लाभार्थियों की संख्या व सीएचसी स्तर की सुविधाओं के कारण मॉडल के तौर पर चुना गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्व से चयनित 25 लाभार्थियों का प्रथम चरण में टीकाकरण किया गया है। नमित मेहता ,जिला कलेक्टर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |