Gold Silver

महिला को जबरन पकड़कर लगवाई कोरोना वैक्सीन , घर से भाग गई थी , इस तरह पकड़ी

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में एक महिला को जबरन पकड़कर कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। असल में उसे डर था कि वैक्सीन लगते ही उसकी मौत हो जाएगी। इसी डर से वह टीका नहीं लगवा रही थी, लेकिन गुरुवार को परिजनों ने नर्सिंगकर्मी को घर पर ही बुला लिया। उसे देखते ही महिला घर से भाग गई। उसका पति व अन्य परिवार वाले पीछे दौड़े और उसे घेर कर पकड़ लाए। इस दौरान महिला खूब चिल्लाई, रोई।

सभी ने वैक्सीन को सुरक्षित बताकर उसे समझाने की कोशिश भी की। बावजूद इसके महिला नहीं मानी और फिर भागने लगी। इस पर परिवार वालों ने उसे पकड़ना चाहा तो वह जमीन पर गिर गई। फिर घरवाले उसे चारों ओर से घेरकर बैठ गए। हाथ-पैर, सिर दबोचकर मौके पर ही वैक्सीन लगवा दी। इसी के साथ गांव में सभी योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है।

Join Whatsapp 26