
कोरोना अपडेट : बीकानेर में शिक्षक को इतना पीटा की चमड़ी तक उतर गई, पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देखें वीडियो






– खाजूवाला के चक 2 केवाईडी निवासी शिक्षक की 5 केवाईडी में लगी हैं ड्यूटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में शिक्षक को इतना पीटा की चमड़ी तक उतर गई। यह मारपीट शिक्षक की पत्नी व उसके बेटे द्वारा की गई। इस मामले को लेकर पीडि़त ने पत्नी विद्या देवी, पुत्र रमेश व प्रदीप और भानजे रामकृष्ण पर मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा करेंगे। जानकारी के अनुसार कोविड-19 की सरकारी डयूटी में जा रहे शिक्षक मेजर सिंह को घर में बंधक बना लिया। इसके बाद कमरा बंद कर पत्नी, दो पुत्रों व एक भानजे ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। हाथ-पांव बांधकर डंडो व लोहे की जंजीर से पीटने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि शिक्षक मेजर सिंह को इतना पीटा की चमड़ी तक उतर गई । बता दें कि शिक्षक की खाजूवाला के चक 2 केवाईडी निवासी शिक्षक की 5 केवाईडी में ड्यूटी लर्ग हुई थी। इस मामले को लेकर खाजूवाला पुलिस ने पत्नी विद्या देवी, पुत्र रमेश व प्रदीप और भानजे रामकृष्ण पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
https://www.youtube.com/watch?v=YAH6n6e_CI8

