
कोरोना अपडेट:कंट्रोल में आने लगा संक्रमण,आज इतने ही आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना कंट्रोल होने लगा है। हालांकि इसकी वजह चाहे कुछ भी हो। परन्तु सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में अब कोरोना भरी खबर लेकर आ रहा है। सुबह आई पहली लिस्ट में जहां 161 नये संक्रमित सामने आएं तो वहीं शाम को आई दूसरी लिस्ट में 80 मामले सामने आएं है।
यह हैं अब हॉट स्पॉट
बीकानेर में जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस ज्यादा आ रहे हैं। उनमें शिवबाड़ी, बंगला नगर, तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती, जयनारयण व्यास कॉलोनी मुख्य है।
आज यहां आये पॉजिटिव
बीकानेर में रविवार को डागा चौक, शीतला गेट, कालीमाता मंदिर, जस्सूसर गेट, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर, नत्थूसर बास, करमीसर, मुरलीधर व्यास नगर,नत्थूसर गेट,जवाहर नगर,चूंगी चौकी,रामपुरा बस्ती,सर्वोदय बस्ती,चूंगी चौकी, मुक्ताप्रसाद नगर,बंगला नगर,पुरानी गिन्नाणी, विवेक नगर, रानीसर बास, कोरियों का मोहल्ला, भुट्टों का कुआ, इंदिरा कॉलोनी, समता नगर,बीछवाल,चौतीना कुआ,माजिसा की बड़ी,करनी नगर,गांधी नगर,करणी नगर,बीछवाल, कैलाश पुरी,रेलवे कॉलोनी,अम्बेडकर कॉलोनी,जयपुर रोड, तिलक नगर,जयनारायण व्यास कॉलोनी,शिवबाड़ी, कांता खतूरिया कॉलोनी,सार्दुल क ॉलोनी,गंगाशहर,देशनोक सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 23-5-2021
कुल सेम्पल- 1665
पॉजिटिव- 241
रीकवर-. 679
कुल एक्टिव केस- 4042
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47
होम क्वारेन्टइन- 3271
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143 माइक्रो कंटेनमेंट


