कोरोना का अलर्ट, आज पूरे राजस्थान में सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

कोरोना का अलर्ट, आज पूरे राजस्थान में सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

कोरोना का अलर्ट, आज पूरे राजस्थान में सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

जयपुर। राजस्थान में कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब आज प्रदेश में सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल होगी। अस्पतालों में संसाधनों की जांच होगी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी मेडिकल कॉलेजों, हॉस्पिटलों के प्रिंसिपल और अधीक्षकों को अपने-अपने यहां मौजूद दवाइयों, ऑक्सीजन प्लांट्स, बैड्स की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश दिए है। इन सभी उपकरणों और व्यवस्था की जांच के लिए 26 दिसंबर को सभी हॉस्पिटल में मॉकड्रिल आयोजित करवाई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें 7 केस जयपुर से हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार को राजस्थान में कुल 722 लोगों के सैंपल लिए गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |