
राजस्थान से कोरोना अपडेट : 93 केस और आए सामने, पॉजिटिव की संख्या पहुंची 897
















खुलासा न्यूज़, जयपुर। 13 अप्रैल रात 9 बजे तक राजस्थान में कोरोना अपडेट यह है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 897 पहुंच गई है। रात 9 बजे तक राजस्थान में कुल केस 93 सामने आए। जोधपुर से 24, कोटा से 9, बांसवाड़ा से 6 और जयपुर में 29 पॉजिटिव सामने आए है ऐसे में अकेले जयपुर में 370 केस है।
पिछले दिनों जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो गई थी। ऐसे में टोंक जिला दूसरे नंबर पर आ गया था, लेकिन सोमवार को जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक साथ संख्या बढ़ने के साथ यह वापस दूसरे नंबर पर आ गया है। प्रदेश में अब दूसरे जिलों के साथ—साथ भरतपुर जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को भरतपुर में 11 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ भरतपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। बांसवाड़ा में 7 पॉजिटिव सामने आए इसी के साथ यहां कुल संख्या 59 हो गई हैं।


