Gold Silver

कोरोना अपडेट : बीकानेर में बिना मास्क घूम रहे पांच को दबोचा, 2 बाइक भी जप्त

– एसएचओ विकास विश्नोई ने झझू बाजार में की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़, श्रीकोलायत । लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने झझु गांव में कार्यवाही करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। कोलायत थाना प्रभारी सीआई विकास बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत तहसील के झझू गांव में पुलिस ने गांव में बिना मास्क घूम रहे पवन, नरेश, चुनीलाल, ओमप्रकाश व गोपाल को बिना मास्क पकड़ा व दो बाइकों को जब्त किया है।

Join Whatsapp 26