कोरोना अपडेट:फिर बढऩे लगा आंकड़ा,आज आएं इतने संक्रमित

कोरोना अपडेट:फिर बढऩे लगा आंकड़ा,आज आएं इतने संक्रमित

बीकानेर। दो दिन तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम आने के बाद रविवार को फिर आंकड़ा से बढ़ गया। रविवार सुबह की रिपोर्ट में ही 438 पॉजिटिव केस आ गए हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट  में 151 नये मामले रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर दिनभर में कुल 589 पॉजिटिव मरीज सामने आए है।  ज्यादा चिंताजनक हालात यह है कि पॉजिटिव मे अधिकांश युवा है। आज आई रिपोर्ट  में से 350 से ज्यादा की उम्र चालीस साल से कम है। कुछ बच्चे भी पॉजिटिव हैं। जबकि 200 से ज्यादा पॉजिटिव रोगियों की उम्र 41 साल या इससे अधिक है। ऐसे में बीकानेर में युवाओं के संक्रमित होने का आंकड़ा ज्यादा है। इनमें भी बीस से चालीस साल के युवक ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल,गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल के साथ ही कोविड आउटडोर ने सौ के पार आंकड़ा बना लिया है तो डिस्पेंसरी पर भी कोरोना कम नहीं हो रहा है। रविवार सुबह की रिपोर्ट में मिल्ट्री हॉस्पिटल के पांच पॉजिटिव केस आये हैं, जो चिंताजनक स्थिति है। इसके अलावा जामसर, खाजूवाला, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रोगी शामिल है। अभी ग्रामीण क्षेत्र की रिपोर्ट नहीं आई है, जिसमें नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर खाजूवाला,पांचू, व श्रीकोलायत के सेम्पल की रिपोर्ट आनी है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 16-5-2021
कुल सेम्पल- 2380
पॉजिटिव- 589
रीकवर-. 1122
कुल एक्टिव केस- 6743
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 67
होम क्वारेन्टइन- 5750
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |