कोरोना अपडेट : बीकानेर शहर की स्थिति बेकाबू, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, कलक्टर ने दी चेतावनी

कोरोना अपडेट : बीकानेर शहर की स्थिति बेकाबू, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, कलक्टर ने दी चेतावनी

– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में आज फिर भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। आज दिनभर में 172 पॉजीटिव लोगों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कुल मिलाकर शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है।  पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते लोग गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे है। नतीजने संक्रमण दिन-रात अपने पैर पसारता जा रहा है। वहीं संक्रमण की नजाकत देखते हुए सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने आमजन से मास्क लगाने, सेनटाइज करने व बिना जरूरी घर से नहीं निकलने की अपील की है।

वहीं कलक्टर नमीत मेहता ने सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी किए है कि कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समझाइश का दौर अब खत्म हो गया है।  बता दें कि पहली लिस्ट में 90 के बाद अब दूसरी लिस्ट में 82 पॉजिटिव आए हैं। इनमें खास तौर पर परकोटे के अंदरूनी शहर, आरएसी 10 वीं बटालियन लाइन, बीएसएफ, मुरलीधर व्यास नगर, गंगाशहर क्षेत्र में अधिक पॉजिटिव आए हैं। हालांकि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र से लेकर नोखा, श्रीडूंगरगढ़ आदि हर क्षेत्र से पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं गंगाशहर क्षेत्र से कुल 20 पॉजिटिव आए हैं। इनमें बोथरा चौक से दो, चोपड़ा स्कूल के पास तीन, नोखा रोड़ पारीक धर्म कांटा 6, वसुंधरा कॉलोनी दो, चौधरी कॉलोनी, पुरानी लाइन सिपाणी मोहल्ला, चोपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती, भीनासर आदि क्षेत्रों के पॉजिटिव आए हैं। बता दें कि आज आए पॉजिटिव में 63 मरीज़ 40 की उम्र से अधिक के हैं। वहीं 26 मरीजों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है।
वहीं आज दो पत्रकार और एक पत्रकार की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसमें एक कैमरामेन भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले चार पत्रकार कोरोना की चपेट में आ चुके है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |