
कोरोना अपडेट : बीकानेर में बिना मास्क घूमते 5 जनों को किया गिरफ्तार






– छत्तरगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन में राज्य सरकार के निर्देशों की अवहेलना करना पांच युवकों को महंगा पड़ गया। मास्क नहीं पहनने वाले पांच जनों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही छत्तरगढ़ थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा की गई।
इन्हें किया गिरफ्तार
राधेश्याम पुत्र शंकरलाल नाई , बबलू पुत्र ताराचंद हरिजन, अनिल पुत्र बिरदीचंद हरिजन, जगमाल पुत्र प्रेमाराम नाई, मनिराम पुत्र भुराम सांसी को गिरफ्तार किया गया। उक्त के खिलााफ जुर्म धारा 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत की कार्रवाई की।


