Gold Silver

बीकानेर में ढलान की ओर कोरोना,आज आएं महज इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का ग्राफ अब ढलान की ओर है। जिन कोविड टेस्ट सेंटर्स पर लंबी कतार लग रही थीं, वहां कम लोग नजर आ रहे हैं। कोरोना टेस्ट कराने के लिए ही लोग कम पहुंच रहे हैं, ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले दिनों में कोरोना डबल डिजिट में आ जाएगा। सोमवार को बीकानेर में 117 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें जस्सूसर गेट, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर, नत्थूसर बास, करमीसर,रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती,मुक्ताप्रसाद नगर,बंगला नगर, पुरानी गिन्नाणी,समता नगर, बीछवाल करनी नगर,गांधी नगर, करणी नगर, बीछवाल,अम्बेडकर कॉलोनी, जयपुर रोड, तिलक नगर, व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, कांता खतूरिया कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी ,गंगाशहर ,देशनोक सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस है।

Join Whatsapp 26