
कोरोना ने लील ली दो ओर जान,आज हुई 4 मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। जहां संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है। वहीं मौतें के आंकड़े भी बढ़ते ही जा रहे है। पिछले तीन दिनों में पीबीएम अस्पताल में करीब 15 मौत हो चुकी है। गुरूवार को बीकानेर के तीन और एक नागौर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय नोखा के रोड़ा निवासी महिला,27 वर्षीय निवासी महिला की मौत हो गई। वहीं आज सुबह देशनोक निवासी 67 वर्षीय पुरूष और नागौर निवासी महिला की मौत हो गई है। सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक 199 जने कोविड के चलते अकाल मौत के शिकार हुए है।


