Gold Silver

कोरोना ने छीन ली दो जनों की जान

बीकानेर। भले ही कम आ रहे संक्रमितों के कारण कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति की चर्चा चारों ओर हो रही है लेकिन खतरा अभी कायम है। श्रीडूंगरगढ़ के बीकानेर पीबीएम कोविड सेंटर में क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद श्रीडूंगरगढ़ में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी गुरूवार को ही एक ओर मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोमासर बास, वार्ड 6 के 90 वर्षीय वृद्ध के सांस में तकलीफ होने पर उन्हें गत 24 मई को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में जनरल वार्ड में भर्ती करवाया गया था। 24 को ही श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में इनका कोरोना सैम्पल लिया गया एवं 25 को संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद जनरल वार्ड से कोरोना केयर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां पर इनका देहांत हो गया। उनकी देह को उनके पैतृक गांव सरदारशहर तहसील के आसलसर ले जाया गया जहां कोरोना प्रोटोकाल के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Join Whatsapp 26