देश में कोरोना का खतरा पीएम की बैठक के बाद गाइडलाइंस आज आ सकती हैं

देश में कोरोना का खतरा पीएम की बैठक के बाद गाइडलाइंस आज आ सकती हैं

नई दिल्ली भारत में कोरोना अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 3.30 बजे हाईलेवल रिव्यू मीटिंग करेंगे। मोदी आज संसद भी मास्क पहनकर गए थे।सदन में सभी का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग के बाद गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी है, हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हमने कोविड महामारी का मैनेजमेंट किया है। 90% आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। उधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तुरंत शरू कर दिया जाए। इस बीच एक अच्छी खबर है। कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम होंगे। 127 दवाओं की कीमतें घटा दी जाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |