
कोरोना : बीकानेर के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की होगी पब्लिक ऑडिट






बीकानेर / कोरोना काल में अस्पतालों से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जन संघर्ष समिति ने स्वास्थ्य सेवाओं के पब्लिक ऑडिट करने का निर्णय लिया है । भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि बीकानेर के सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना महामारी के दौरान आ रही अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही है । डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है , संसाधनों का आभाव है तथा आम आदमी को बुनियादी हक से वंचित किया जा रहा है ।
इस हेतु जन संघर्ष समिति ने जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की जन अंकेक्षण करने का निर्णय लिया है । अंकेक्षण के बाद यह रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारियों को भेजी जाएगी ।


