
बीकानेर से विदाई लेता कोरोना,आज आएं महज इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की धीरे धीरे विदाई होने लगी है। जिसके चलते अब आंकड़ों भी 30 से ज्यादा नहीं जा रहा है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में महज 14 पॉजिटिव केस आए हैं जबकि शाम की रिपोर्ट में 8 नये मामले रिपोर्ट हुए है। आज आएं संक्रमितों में मरूधरा नगर,कैमल फार्म रोड ,उदयरामसर ,रानीबाजार ,पूगल रोड ,छबीली घाटी ,कोलायत ,लालमदेसर ,लूणकरणसर आदि इलाकों के है।


