Gold Silver

जयपुर से भाग कर ससुराल में छिपे कोरोना संदिग्ध ने प्रशासन की फुलाई सांसे, पकड़कर किया रेफर

खुलासा न्यूज़, जयपुर/ शाहपुरा। कोरोना महामारी का सबसे संवेदनशील क्षेत्र बनते जा रहे जयपुर के रामगंज के पास सीतापुरी कर्बला इलाके से कोरोना संदिग्ध एक युवक के चोरी-छिपे भागकर शाहपुरा आने से प्रशासन सकते में है। उपखण्ड प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए वार्ड के लोगों को 14 दिन तक पूरी तरह से घरों में क्वारेंटाइन रहने की सख्त हिदायत देते हुए पूरे वार्ड को सील कर सभी रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात दिए हैं। साथ ही प्रशासन ने लकडी की बल्लियां गाढकऱ वार्ड के सभी रास्तें को बंद कर दिया है। ताकि वार्ड में कोई भी व्यक्ति आवागमन नहीं कर सके। रामगंज निवासी युवक के शाहपुरा आने की खबर से कस्बे में गुरुवार को लोग सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से घरों में कैद हो गए, जिससे सन्नाटा पसरा रहा। इधर, चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक को संदिग्ध मानते हुए जांच कर गुरुवार को जयपुर रैफर कर दिया। हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि जांच में अभी तक युवक स्वस्थ पाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीती रात को प्रशासन को रामगंज जयपुर से कोरोना संदिग्ध एक युवक के चोरी छिपे वार्ड संख्या 9 में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस व प्रशासन ने कस्बे के वार्ड संख्या 9 में छानबीन करते हुए एक मकान में दबिश देकर छिपे युवक को पकड़ा था।

Join Whatsapp 26