Gold Silver

देश में अचानक कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटे में आये इतने मरीज

नई दिल्ली। पिछले 10 दिनों में देश में कोरोना के 12,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस मिले थे और 7 मौतें हुई थीं। इसके साथ कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढक़र 5,30,837 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों का डेटा जारी किया। इसके मुताबिक, एक्टिव केस बढक़र 10,300 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19त्न और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39त्न हो गई है।
महाराष्ट्र में 397, तो गुजरात में 303 केस मिले पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 मरीज मिले। उधर केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में मामले सामने आए।

Join Whatsapp 26