
बीकानेर में जेएनवीसी में कोरोना का प्रहार आज आएं 180 पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का प्रहार बीकानेर में बढ़ता ही जा रहा है। अब हमेशा दो सौ से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे है। जिसके चलते शनिवार को 180 नये केस सामने आएं है। इनमें सर्वोधिक जयनारायण व्यास कॉलोनी के संक्रमित सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में सुथारों की बड़ी गुवाड़,गोपीनााि भवन के पास,आचार्य घाटी,रामदेव मंदिर हम्मालों का मोहल्ला,डागा सेठिया मोहल्ला,बेणीसर बारी,सुनारों की बड़ी गुवाड़,लंका पिरोल,चाय पट्टी,सेवगों का चौक,आचार्य चौक,भुजिया बाजार,लखोटियां चौक,चूडी बाजार,शनि मंदिर के पास,गोगागेट,बड़ा बाजार,जस्सूसर गेट,झंवरों का चौक,डागा चौक,रांगड़ी चौक,वाल्मिकी बस्ती बड़ी गुवाड़,चोपडा मोहल्ला,पारीक चौक,गोपेश्वर बस्ती,धर्मनगर द्वार,बागड़ी मोहल्ला,विश्वकर्मा गेट,सोनगिरी कुंआ,मोहता चौक,एम पी कॉलोनी,वार्ड 23 करमीसर,एमडीवी कॉलोनी,गजनेर रोड,जम्भेश्वर नगर,बंगला नगर,रामपुरा बस्ती,चौधरी धर्मकांटे के पीछे,अंसल सुशांत सिटी,सर्वोदय बस्ती,पुरानी चूंगी चौकी,कड़वासरा बास,रानीसर,इन्द्रा कॉलोनी,अमरसिंहपुरा,पुलिस लाईन के सामने,रथखाना,करणीनगर,लालगढ़,पुरानी गिन्नाणी,हनुमान हत्था,धोबीधोरा,रिको औद्योगिक क्षेत्र,समता नगर,नगर निगम के सामने,जेएनवीसी,के के कॉलोनी,शिवबाड़ी,सादुलगंज,चाणक्य नगर,विराट नगर,पवनपुरी के मरीज शामिल है।


